Wednesday, October 10, 2012

बजरंगबली को सिंदूर का चोला चढ़ाया जाता है। कहते हैं उन्हें सिंदूर चढ़ाने से सारे संकट और पीड़ाएं खत्म हो जाती हैं। ऐसा क्यों है? सिंदूर में ऐसा क्या है कि हनुमान को इतना प्रिय है। इसके पीछे एक कथा है और फिर इसका तार्किक व दार्शनिक पक्ष। कथा यह है कि एक बार हनुमान ने सीता को मांग में सिंदूर भरते देख लिया, जिज्ञासा हुई तो उन्होंने सीताजी से पूछ लिया कि मांग में सिंदूर क्यों लगाती हैं। सीताजी ने हनुमान को समझाया कि अपने सुहाग यानी भगवान राम की लंबी आयु के लिए। बस फिर क्या था भगवान की लंबी उम्र के लिए हनुमान ने पूरे शरीर पर सिंदूर पोत लिया। तभी से उन्हें सिंदूर का चोला चढ़ाने की परंपरा है।

No comments:

Post a Comment