Wednesday, July 18, 2012

* ईर्ष्या तथा अहंभाव को दूर कर दो । संगठित होकर दूसरों के लिए कार्य करना सीखो । हमारे देश में इसकी     बहुत बड़ी आवश्यकता है । 
* बड़े  बड़े काम बिना बड़े स्वार्थ त्याग के नहीं हो सकता
*यह जीवन क्षणस्थायी है, संसार के भोग विलास की सामग्रियाँ भी क्षणभंगुर है
। वे ही यथार्थ  में जीवित हैं,   जो दूसरों के लिए जीवन धारण करतें हैं ।बाकी लोगों का जीना तो मरने ही के बराबर है । 
* यदि आवश्यकता हो, तो सार्वजनिनता के भाव की रक्षा के लिए सब कुछ छोड़ना होगा

No comments:

Post a Comment