जिस प्रकार पानी को निचली सतह की ओर बहने के लिए कोई प्रयास नहीं करना पड़ता। वैसे ही हम मनुष्य के साथ भी है। हमें ऊपर उठने के लिए काफी प्रयास करना पड़ता है। इस
प्रयास में निरंतरता का होना भी आवश्यक है। अन्यथा प्रयास में कमी होने से हमारी गति निम्नगामी हो जाती है ।
महत्वपूर्ण जीवन-दर्शन....जीवन के किसी भी क्षेत्र में हमारे प्रयास तभी सार्थक होंगे जब हम लगन के साथ लगातार मेहनत करेंगे। यह ध्रुव सत्य है कि सफलता प्राप्ति के लिए प्रयास में लगन और निरंतरता आवश्यक है। यह जरूरी नहीं है कि जो आज प्रथम पायदान पर है वह कल भी रहे यदि हम इसके लिए परिश्रम करें तो प्रथम पायदान हम भी प्राप्त कर सकते हैं। मिथिलेश द्विवेदी
ReplyDeleteजी आपने सत्य कहा है श्री मिथिलेश जी।
Delete